Ad Image

क्षेत्र पंचायत जाखणीधार की बैठक में सदस्यों ने रखीं समस्याएं

क्षेत्र पंचायत जाखणीधार की बैठक में सदस्यों ने रखीं समस्याएं
Please click to share News

समस्स्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी- सुनीता देवी प्रमुख

टिहरी गढ़वाल, 23 सितंबर 2022। क्षेत्र पंचायत जाखणीधार की बैठक में सदस्यों ने कोश्यारताल पंपिंग योजना से लेकर जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यो को जल्द पूरा करने, क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण, सड़कों के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा भुगतान समेत कई समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।

सदस्यों ने पिपलडाली- चाहगडोलिया मोटर मार्ग का लंबे समय बाद भी डामरीकरण न होने पर रोष व्यक्त किया। साथ ही कोश्यारताल पंपिंग योजना से लेकर जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यो को जल्द पूरा करने, क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण, सड़कों के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा भुगतान समेत कई समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पहुंचे सीडीओ मनीष कुमार का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख सुनीता ने कहा कि बैठक में उठाई जानी वाली समस्स्याओं को गंभीरता से लेकर निराकरण होना चाहिए। प्रधान संगीता रावत ने स्वास्थ्य केंद्र मंदार में एएनएम की नियुक्ति, प्रभाकर भट्ट ने सेमंडीधार में सफाई कर्मी की तैनाती, शोभा बडोनी ने एएनएम सेंटर पिपोला की मरम्मत, हस्तांतरण करने, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल ने अंजनीसैंण एएनएम नियुक्त करने, शुभम नेगी पटुडी ने पटुडी, पूजा कुमाईं ने स्वाड़ी, दीप्ति कुमाईं ने गेंवली पाव की मरम्मत, भगवती रतूड़ी ने बच्चों बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए कदम उठाने, सत्ये सिंह ने कोश्यारताल पंपिंग योजना का निर्माण जल्द पूरा करने, रणजीत भंडारी, त्रिलोक बिष्ट, कांतिराम ने मनरेगा में काम दिलाने, श्रमिकों, सामग्री का भुगतान समय पर करने, लक्ष्मण सिंह नेगी, दिवान सिंह, जमुना बडोनी, हरीश राणा, दीपक राणा, भागवत भट्ट, ने राशन कार्ड ने नए लोगों के नाम शामिल करने की मांग की। गुलाबी देवी, प्रकाश कुमार, रामप्रकाश सेमवाल ने पिपलडाली-चाह गडोलिया मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की मांग की। सदस्यों ने समाज कल्याण, पशुपालन, दुग्ध विकास, ग्रामीण निर्माण, कृषि, उद्यान समेत अन्य समस्याएं उठाई।

सीडीओ मनीष कुमार ने समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के साथ ही मनरेगा में जॉब कार्डधारकों को अधिकाधिक रोजगार देने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत, विधायक प्रतिनिधि उदय रावत, सीईओ एलएम चमोला, बीडीओ जयपाल सिंह पयाल, एबीडीओ दिग्विजय सिंह, तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश शाह, एसीएमओ डा.एलडी सेमवाल, कुलदीप गुनसोला, राहुल भारती, ईई डीएम गुप्ता आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories