Ad Image

टी.एच.डी.सी. कोटेश्वर परियोजना में मेडिकल कैंप का आयोजन

टी.एच.डी.सी. कोटेश्वर परियोजना में मेडिकल कैंप का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। आज 15  सितंबर  2022 को मैक्स हास्पिटल देहरादून के सहयोग से कोटेश्वर पॉवर हाउस में कार्यरत अधिकारियों  एवं कर्मचारियों  हेतु  ई.एन.टी. मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया I

कैंप का शुभारंभ श्री अनिल कुमार घिल्डियाल महाप्रबंधक (परियोजना ) कोटेश्वर एवं श्रीमती डा० नवनीत किरण  मुख्य चिकित्साधिकारी टीएचडीसी ने  दीप प्रज्वलित कर किया  I दीप प्रज्वलित करने में सहयोग देने वाले वरिष्ठ अधिकारीयों में श्री एच.के. जिंदल , अपर महाप्रबंधक , श्री बी.एस. पुंडीर , उप महाप्रबंधक , श्री एन.के. भट्ट , उप महाप्रबंधक, श्री विजय बहुगुणा , उप महाप्रबंधक  एवं मैक्स हॉस्पिटल के अधिकारी रहे I

श्रीमती डा० नवनीत किरण  मुख्य चिकित्साधिकारी टीएचडीसी एवं डा. जी. श्रीनिवासन पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी  की देख –रेख में 65 परियोजना कर्मियों का गहनता से विभिन्न रोगों का परिछण किया एवं  चिकत्सा परामर्श दिया I   

 मैक्स हास्पिटल के विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ प्रबंधक श्री सर्वश्रेष्ट गुप्ता , श्री राजेंद्र रतुरी ,   पैरा मेडिकल स्टाफ़ राहुल पोखरियाल ,चरण सिंह सैनी एवं टी.एच.डी.सी मेडिकल स्टाफ में  श्री राजेश थपलियाल ,  अधिकारी मेडिकल, श्रीमती अंजना भट्ट  अधिकारी मेडिकल , श्रीमती अमिता पंवार , उप अधिकारी फार्मेसी , श्री विजेंद्र भट्ट उप अधिकारी लैब, श्री नितिन लैब तकनीकीशिन  के अलावा अन्य मेडिकल स्टाफ ने कैंप सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया I 

कैंप में इस अवसर पर  श्री एस.एस. राणा, प्रबंधक (एच.आर.) श्री सिद्धार्थ कौशिक, (प्रबंधक/टी.एस.), श्री आर.डी.ममगाईं उप प्रबंधक (जनसंपर्क ), श्री गिरीश उनियाल , उप प्रबंधक के अलावा ओ.एंड एम्. विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर उपस्थित थे I  

          श्रीमती डा० नवनीत किरण  मुख्य चिकित्साधिकारी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल कैंप की सफलता हेतु सहयोगी डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ़ एवं व्यवस्था में लगे सभी कार्मिकों को धन्यवाद दिया I यह जानकारी डा. ए.एन. त्रिपाठी , अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशासन ) ने उपलब्ध कराई।

                                                                                   

  


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories