उत्तराखंडविविध न्यूज़

आपदाओं से बचाव के प्रति किया जागरूक

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली, 08 फरवरी 2025 । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा आम जनमानस को विभिन्न आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फील्ड पब्लिसिटी कैंपेन के तहत मोबाइल वैन संचालित की जा रही है।

शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट परिसर से आपदा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चमोली सीमांत एवं आपदा संवेदनशील जिला है, जहां के लोग प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते रहते हैं। इस अभियान का उद्देश्य जिले के नागरिकों को आपदा प्रबंधन और बचाव तकनीकों की जानकारी देना है।

इस अभियान के तहत ऑडियो-विजुअल माध्यम से आपदा बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। लाइव क्विज और खेलों के जरिए जागरूकता संदेश दिया जाएगा। भूकंप, भूस्खलन, वनाग्नि और अन्य आपदाओं में क्या करें और क्या न करें—इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने आम जनता से अनुरोध किया कि जब यह जागरूकता वैन आपके क्षेत्र में पहुंचे, तो अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और आपदा सुरक्षित उत्तराखंड निर्माण में सहयोग करें।

राज्य आपातकालीन टोल-फ्री नंबर 1070 और जनपद आपातकालीन टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर किसी भी आपात स्थिति अथवा जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह अभियान आपदा सुरक्षा और तत्परता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और जनता को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहने में सहायता करेगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!