प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किए बद्री-केदार के दर्शन, मंदिर समिति को दिया ढाई-ढाई करोड़ का दान
चमोली,13 अक्टूबर 2022। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज गुरुवार को श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने दोनों धामों को ढाई- ढाई करोड़ रुपये का दान भी दिया। उन्होंने बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान बद्री विशाल के विशेष दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद वह केदारनाथ धाम भी गए और वहां भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ को ढाई-ढाई करोड़ रुपये का दान भी दिया।
केदारनाथ पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भगवान बद्री विशाल के श्रृंगार में प्रयोग में लाई जाने वाली तुलसी की माला भी मुकेश अंबानी को भेंट की गई। बद्रीनाथ मंदिर के सभा मंडप में पहुंचने के बाद मुकेश अंबानी ने आम श्रद्धालु की भांति भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में कुछ देर ध्यान लगाया। बद्रीनाथ धाम के धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने इस दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी की पूजा संपन्न कराई।