उत्तराखंडविविध न्यूज़

स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में योग और नशामुक्ति पर कार्यशाला का भव्य आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

ज्योतिर्मठ, 18 जून 2025 । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जोशीमठ के एडुसैट सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई, एन्टी ड्रग्स क्लब, और आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ (IQAC) के संयुक्त तत्वावधान में योग और नशामुक्ति पर एक प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने योग को भारत की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा, “योग स्वस्थ तन-मन का आधार है, जिसे विश्व ने खुले दिल से अपनाया है। युवाओं को योग के ब्रांड एम्बेसडर बनकर समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए।

“मुख्य वक्ता डॉ. चरणसिंह केदारखडी ने ‘योग: श्रीअरविंद की दृष्टि में’ विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग केवल आसन नहीं, बल्कि निरंतर स्वबोध की प्रक्रिया है। श्रीअरविंद का मंत्र ‘सारा जीवन ही योग है’ इसे गहराई से समझाता है।” उन्होंने बद्रीकाश्रम हिमालय को आत्मबोध का सर्वोत्तम केंद्र बताया और उपस्थित लोगों को ध्यान का व्यावहारिक अनुभव भी कराया।

जोशीमठ के प्रख्यात योग प्रशिक्षक भगत सिंह राणा ने सरल और प्रभावी योगासनों व प्राणायाम की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया, जिसे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सीखा।कार्यशाला के समापन में एन्टी ड्रग्स प्रकोष्ठ द्वारा ‘नशामुक्त ज्योतिर्मठ’ के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विद्वान डॉ. नवीन पंत ने कुशलता से किया।

इस अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जी.के. सेमवाल, डॉ. मुकेश चंद, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. नवीन कोहली, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. उपेंद्र राणा, डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. शैलेन्द्र रावत, डॉ. मोनिका सती, रणजीत सिंह राणा, रचना देवी, हरीश नेगी, मुकेश सिंह, अजय सिंह, शिव सिंह, जगदीश लाल, नंदी देवी, अनीता देवी, रणजीत सिंह नेगी, थान सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

यह आयोजन योग और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुआ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!