Ad Image

एफ0आर0आई0 यूनिवसिर्टी ग्राउंड में 19वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न स्पधार्एं की गई आयोजित

एफ0आर0आई0 यूनिवसिर्टी ग्राउंड में 19वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न स्पधार्एं की गई आयोजित
Please click to share News

देहरादून 12 अक्टूबर 2022। एफ0आर0आई0 (सम) विश्वविद्यालय की 19वीं खेलकूद प्रतियोगिता वन अनुसंधान संस्थान के बे्रंडिस चैक के समीप एफ0आर0आई0 यूनिवसिर्टी ग्राउंड में आयोजित 19वीं वाषिर्क खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी विभिन्न स्पधार्एं आयोजित की गई।

महिला वर्ग की शाॅट पुट फाइनल प्रतियोगिता में पाइन हाउस की सौम्या पहले स्थान पर साल हाउस की किरन दूसरे स्थान पर व सैंडल हाउस की नेहा तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग की जैविलियन थ्रो फाइनल में साल हाउस के नेत्राए तीसरे स्थान पर, सैंडलवुड हाउस के पंकज प्रताप दूसरे स्थान पर व साल हाउस के कैरी ने पहले स्थान में बाजी मारी।

वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग की जैविलियन थ्रो फाइनल स्पर्धा में सेंडलवुड हाउस ने तीनों स्थानों पर बाजी मारी जिसमें स्मृति पहले स्थान पर, रिम्पी दूसरे व नेहा रजवार तीसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर लान्ग जम्प फाइनल की पुरूष वर्ग में साल हाउस के कैरी पहले स्थान व मनोज दूसरे स्थान पर रहे। जबकि पाइन हाउस के लोकेन्द्र को तीसरा स्थान हासिल हुआ। महिला वर्ग की फाइनल लान्ग जम्प स्पर्द्धा में दो प्रतियोगियों ने पहला स्थान प्राप्त किया। जिसमें पाइन हाउस की प्रतीक्षा सिंह व सैन्डल हाउस की नेहा पन्त पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर भी पाइन हाउस की दो प्रतियोगियों ने बाजी मारी जिसमें रोशनी व सौम्या दूसरे स्थान पर रही व टीक हाउस की सुप्रिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो के फाइनल मुकाबले में सैंडलवुड हाउस की नेहा प्रथम, साल हाउस की किरन द्वितीय व सैडलवुड हाउस की तारा ऋषि तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग के डिस्कस थ्रो के फाइनल मुकाबले में पाइन हाउस के पुनीत पहले व सैण्डल हाउस के पवन व साल हाउस के मंगेश ने दूसरे स्थान पर एक साथ बाजी मारी। जबकि सैण्डल हाउस के के0के0 शुक्ला को तीसरा स्थान मिला।

400 मीटर की महिला वर्ग की दौड के फाइनल मुकाबले में पाइन हाउस ने दोनो स्थानों पर बाजी मारी जिसमें सौम्या पहले व नेहा चैहान दूसरे स्थान पर रही। सैण्डल हाउस की अदिति को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पडा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories