वोट यूनियन समिति के सदस्यों ने ली-रॉय होटल्स एण्ड कंपनी का पुतला फूंका
टिहरी गढ़वाल,9 अक्टूबर 2022। आज कोटी कॉलोनी में वोट यूनियन समिति के सदस्यों के द्वारा ली-रॉय होटल्स एण्ड कंपनी का पुतला दहन किया गया।
जैसा की विदित है कि 3 दिन पूर्व ली-रॉय कंपनी के द्वारा संचालित झील के बीचो बीच स्थित फ्लोटिंग हट्स के सीवर की गंदगी सीधे झील में डालने का एक वीडियो वायरल हुआ था।जिस कारण स्थानीय लोगों मैं बहुत ज्यादा आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
वोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पांवार ने कहा लीरॉय कंपनी के द्वारा जब से फ्लोटिंग हट्स का संचालन शुरू किया गया है,तभी से कंपनी की बद इंतजामी और स्थानीय लोगों के साथ उनके दुर्व्यवहार की शिकायतें आम हो चुकी हैं।किंतु इस बार उक्त कंपनी ने अपनी हदें पार कर दी हैं।हिंदुओं की मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य इस कंपनी ने किया है वह क्षमा योग्य नहीं है।
समर्थन देने पहुंचे राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने कहा की झील का यही पानी आगे बढ़ते हुए गंगा मां का स्वरूप लेता है। जिसको लोग अपने घर और अपने पितृ पूजन आदि के लिए उपयोग में ला सकते हैं जोकि करोड़ों हिंदुओं की आस्थाओं का प्रतीक है।इसलिए इस गंगा मां का अपमान करने वाले लीरॉय ग्रुप की लीज को सरकार द्वारा तुरंत रद्द कर देना चाहिए और स्थानीय लोगों को उक्त संचालन की अनुमति मिलनी चाहिए।
समिति ने कहा कि लीरॉय कंपनी के द्वारा कोटि से फ्लोटिंग हट्स तक अवैध रूप से जो वोट संचालन किया जाता है,उसका संचालन टाटा द्वारा रोका जाए अन्यथा समिति के लोग उक्त अवैध संचालन को खुद-ब-खुद रोक देंगे।
पुतला फूंकने वालों में यूनियन के संरक्षक कुलदीप पवार,अध्यक्ष नरेंद्र रावत, राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल,जितेंद्र नेगी,वीरेंद्र नेगी, मनोज रावत, मनीष नेगी, प्रदीप, जगदीप, पवन, सौरभ पवार, शैलेंद्र कांत, गबर पंवार, अनूप पंवार, साहिल, मनवीर, काकू, विजय रावत, नवीन शाही, लोकमान रावत, दीपक रावत, सूरज, शेखर आदि शामिल रहे।