Ad Image

रामलीला की छठी संध्या पर बाली सुग्रीव युद्ध में बाली का हुआ अंत

रामलीला की छठी संध्या पर बाली सुग्रीव युद्ध में बाली का हुआ अंत
Please click to share News

किष्किंधा में हुआ राम-हनुमान मिलन

टिहरी गढ़वाल 2 नवम्बर 2022। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति टिहरी गढ़‌वाल की महिलाओं द्वारा बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित रामलीला की छठी संध्या में हनुमान जन्म, जटायु मरण, श्रीराम का मतंग ऋषि के आश्रम में माता सबरी से मिलना, किसकन्धा पर्वत पर राम-हनुमान मिलन, बाली सुग्रीव युद्ध में बाली का अंत आदि दृश्यों का खूबसूरत मंचन किया गया।

मंगलवार की रात को जाखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी तथा आरएसएस के प्रांतीय सेवा प्रमुख पवन कुमार द्वारा रामलीला का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान आरती गुसाई एवं सीमा गुसाईं द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी नृत्य तथा गीत ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

रामलीला के मुख्य महिला पात्रों में श्रीराम के पात्र के रूप में श्रीमती तनुजा मैठाणी , लक्ष्मण- वीरा फर्स्वाण, सीता- आरती गुसाईं, हनुमान-मोहिनी रावत, रावण- मुन्नी बिष्ट, जटायु- सेरम गुसाईं, बाली- कल्पेश्वरी बिष्ट, सुग्रीव- मीना राणा, सुषमा देवी, सबरी- मुन्नी बिष्ट और सुनीता शाह अंगद का किरदार निभा रही हैं।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान पतंजलि के कमल सिह महर, विजयसिंह नेगी, त्रिलोक चन्द्र रमोला, हेमलता, सीमा, रचना उनियाल, महावीर, उनियाल, संगीता राणा, चन्डीप्रसाद डबराल, जगदम्बा डबराल, यूएस नेगी, राकेश बडोनी, संजीव भटट्ट, जगतमणी, उदय रावत, विजय दास उर्मिला राणा, अनिता केडियाल, कमलनयन रतूड़ी, भगवान चंद्र रमोला, गोविन्द पुंडीर, रोशन थपलियाल, धनपाल गुनसोला आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories