हिमालय पर्यटन संगठन नई टिहरी के अध्यक्ष बने जगजीत नेगी व सचिव महेश बड़ोनी

हिमालय पर्यटन संगठन नई टिहरी के अध्यक्ष बने जगजीत नेगी व सचिव महेश बड़ोनी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 नवंबर । हिमालय पर्यटन संगठन नई टिहरी की नई कार्यकारिणी के चुनाव में जगजीत सिंह नेगी अध्यक्ष व महेश बड़ोनी सचिव चुने गए। नई कार्यकारिणी में भगवान चंद रमोला उप सचिव, राजेंद्र अग्रवाल संप्रेक्षक, कमल सिंह महर और जगदंबा प्रसाद डबराल को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। गैस ऑफिस बौराड़ी के प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेगी ने बताया कि बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए हैं । जिसमें टिहरी को पर्यटन हब बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने, वार्षिक पर्यटन यात्रा का विवरण के साथ यात्रा मार्ग निर्धारित करने, टिहरी बांध झील कोटी कॉलोनी से बौराड़ी स्थित गुरुद्वारा तक रज्जू मार्ग का प्रस्ताव शामिल है।

इसके अलावा टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड निर्माण करने तथा नई टिहरी से कोटी कॉलोनी, नैल जलेड़ी, पिकनिक स्पॉट से घोनाबागी तक पैदल ट्रैक तैयार करने सम्बंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories