हिमालय पर्यटन संगठन नई टिहरी के अध्यक्ष बने जगजीत नेगी व सचिव महेश बड़ोनी
टिहरी गढ़वाल 15 नवंबर । हिमालय पर्यटन संगठन नई टिहरी की नई कार्यकारिणी के चुनाव में जगजीत सिंह नेगी अध्यक्ष व महेश बड़ोनी सचिव चुने गए। नई कार्यकारिणी में भगवान चंद रमोला उप सचिव, राजेंद्र अग्रवाल संप्रेक्षक, कमल सिंह महर और जगदंबा प्रसाद डबराल को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है। गैस ऑफिस बौराड़ी के प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेगी ने बताया कि बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए हैं । जिसमें टिहरी को पर्यटन हब बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने, वार्षिक पर्यटन यात्रा का विवरण के साथ यात्रा मार्ग निर्धारित करने, टिहरी बांध झील कोटी कॉलोनी से बौराड़ी स्थित गुरुद्वारा तक रज्जू मार्ग का प्रस्ताव शामिल है।
इसके अलावा टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड निर्माण करने तथा नई टिहरी से कोटी कॉलोनी, नैल जलेड़ी, पिकनिक स्पॉट से घोनाबागी तक पैदल ट्रैक तैयार करने सम्बंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया।
Skip to content
