वांतारा की विशेष यात्रा पर लियोनेल मेस्सी ने साझा किया अविस्मरणीय अनुभव

जामनगर, भारत । फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेस्सी ने अनंत अंबानी के वन्यजीव संरक्षण केंद्र वांतारा का दौरा किया। इंटर मियामी के साथी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ पहुंचे मेस्सी का पारंपरिक हिंदू स्वागत हुआ—लोकसंगीत, पुष्पवर्षा, आरती और मंदिर पूजन के साथ। उन्होंने अंबे माता, गणेश, हनुमान व शिव पूजा में भाग लिया, जहां विश्व शांति की प्रार्थना हुई।
विशाल परिसर का भ्रमण करते हुए मेस्सी ने शेर, तेंदुआ, बाघ, हाथी, गैंडे, जिराफ जैसे लुप्तप्राय जीवों की देखभाल देखी। मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शल्य प्रक्रियाओं का अवलोकन किया और फॉस्टर केयर सेंटर में अनाथ शावकों से मिले।
हाइलाइट: अनंत व राधिका अंबानी ने शेर शावक का नाम ‘लियोनेल’ रखा।एलिफेंट केयर सेंटर में बचाए गए हाथी बच्चे मणिकलाल के साथ मेस्सी ने फुटबॉल खेला, जो यात्रा का सबसे यादगार पल बना। मेस्सी ने कहा, “वांतारा का काम प्रभावशाली है। जानवरों की देखभाल और सुरक्षा सराहनीय है। हम फिर आएंगे।”अनंत अंबानी ने मेस्सी को धन्यवाद दिया। यात्रा नारियल उत्सर्ग व मटकी फोड़ जैसे अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुई, जो वन्यजीव संरक्षण व भारतीय परंपराओं का सुंदर संगम दर्शाती है। मेस्सी फाउंडेशन के संस्थापक ने वांतारा की विज्ञान-आधारित दृष्टि की सराहना की।



