अधिशासी अधिकारी ने कपालिका क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दिए अहम निर्देश
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
टिहरी गढ़वाल 19 नवम्बर 2022। आज शनिवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा बौराड़ी बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था तो संतोषजनक पायी गयी किन्तु यहां पर निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ठ पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सी ब्लॉक टाईप-III, सी-ब्लाक टाईप-II, ई-ब्लाक टाईप-III, जे ब्लाक टाईप-II आदि क्षेत्रों में सफाई एवं झाडी कटान कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सफाई हवलदारों को चरणबद्ध सभी क्षेत्रों की इसी तरह सफाई करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण वाहनों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुबंधित फर्म को निर्देशित किया गया कि आप अनिवार्य रूप से कूड़े को जैविक / अजैविक अलग-अलग प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा कूड़े का विधिवत डोर टू डोर एवं सोर्स ऑफ सेग्रीगेशन एकत्रीकरण पश्चात कूड़ा निस्तारण स्थल पर प्रोसेसिंग, कम्पेक्टिंग एवं कम्पोस्टिंग आदि सभी कार्य विधिवत करना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों / प्रतिष्ठानों का कूड़ा अलग-2 जैविक / अजैविक रूप से ही वाहनों पर डाले। पालिका द्वारा सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
उन्होंने जे ब्लाक के समीप निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया, जिसमें सम्बन्धित ठेकेदार एवं पालिका के अवर अभियन्ता श्री रविंद्र पडियार को अवशेष कार्यों को 10 दिन के अंदर तत्काल पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि गौशाला का संचालन यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान पालिका के सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, सफाई प्रभारी सुशील कुमार, राजेन्द्र कुमार, महिपाल, सुनील आदि उपस्थित रहे।