आपदाविविध न्यूज़

महाराष्ट्र से आये प्रवासियों को घनसाली बाईपास बैरियर पर रोका, रिपोर्ट दर्ज, किया क्वारेन्टीन

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़*12 जून 2020

घनसाली: वृहस्पतिवार को बाईपास घनसाली बैरियर पर ड्यूटी के दौरान एक कार को चेक़ किया गया तो उसमें नरेंद्र सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी ग्राम किरेथ पट्टी कैमर तहसील बालगंगा टिहरी गढ़वाल अपनी पत्नी व बेटी के साथ एवं रायचंद पुत्र दर्शन चंद निवासी ग्राम चानी बासर सवार थे।  

सभी व्यक्ति मुंबई महाराष्ट्र से ट्रेन के माध्यम से सहारनपुर पहुंचे थे एवं उसके उपरांत टैक्सी के माध्यम से घनसाली बैरियर तक पहुंचे। वाहन में सवार व्यक्तियों ने बार्डर भद्रकाली चेक पोस्ट बैरियर पर कोरेंटिन होने के डर से झूठ बोलकर प्रवेश किया की वो लोग हरिद्वार से आ रहे हैं,  और निकल गए। वाहन मालिक देवी प्रसाद रतूड़ी पुत्र खुशीराम रतूड़ी निवासी श्यामपुर गुमानीवाला को यह जानकारी थी कि उक्त सवारिया मुंबई महाराष्ट्र से आ रही है। जहां पर वर्तमान में कोरोना वायरस का काफी प्रभाव चल रहा है एवं मुंबई महाराष्ट्र से से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को को Quarantine होना आवश्यक है। 

जनता में संक्रमण फैलाने की संभावना एवं गाइडलाइन के तहत घनसाली बैरियर पर तैनात महिला उपनिरीक्षक रीना नेगी द्वारा मुंबई महाराष्ट्र से आए नरेंद्र सिंह उपरोक्त रायचंद उपयोग एवं वाहन स्वामी देवी प्रसाद रतूड़ी उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 18/2020 धारा 188, 269, 270  आईपीसी 51(ख) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

वाहन चालक मौके पर वाहन के वैध कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके आधार पर  वाहन को एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। वाहन में सवार समस्त व्यक्तियों एवं वाहन चालक को घनसाली के एक  होटल में क्वारेन्टीन किया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!