आगामी चुनावों के लिए अभी से कमर कस लें कार्यकर्ता- आदित्य राम कोठारी

टिहरी/नरेंद्रनगर, 24 नवम्बर। भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी का टिहरी जनपद में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। वहीं भाजपा जिला कार्यालय नई टिहरी पहुंचने पर जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री कोठारी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इससे पूर्व कोठारी का नरेंद्रनगर में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। पार्टी संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भारतीय जनता पार्टी के समक्ष बहुत सारी चुनौतियाँ हैं जिन्हें हमें पार करना है। हमें आगामी निकाय चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि हम सफल हो सकें।
इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।