विविध न्यूज़

‘उन्नत भारत’: नरेन्द्रगर महाविद्यालय लेगा सोनी गांव को गोद

Please click to share News

खबर को सुनें

‘उन्नत भारत’: नरेन्द्रगर महाविद्यालय लेगा सोनी गांव को गोद

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने की ग्रामीणों से मन्त्रणा

नरेन्द्रगर, टिहरी गढ़वाल, गढ़ निनाद

गावों के छहमुखी विकास में उच्च शिक्षा की सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रगर की प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने गुरुवार को सोनी गाँव में ग्रामीणों से मन्त्रणा की। 

इस अवसर पर गामीणों के साथ चर्चा करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि भारत सरकार के ‘उन्नत भारत कार्यक्रम’ के तहत गाँव को गोद लेने की योजना है। इसमें महाविद्यालय के सहयोग से गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य विकास संबंधी योजनाओं में ग्रामीणों की सहभागिता को सुनिश्चित करना है।

इस कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रगर ने गुरुवार को टिहरी जनपद में फकोट ब्लॉक के सोनी गांव का भ्रमण किया। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने ग्रामीणों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को हर हाल में कालेज भेजें, ताकि उनका भविष्य उज्ववल हो। 

यह ख़बर: “राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में भूतपूर्व छात्र संगठन की प्रथम बैठक”
भी पढ़े

डॉ0 संजय महर ने बताया कि गांव को इको टूरिज्म के रूप में भी विकसित किया जा सकता है, जिससे ग्रामीणों को सीधे रोजगार से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ0 विक्रम सिंह वर्तवाल ने कहा कि हमारा कार्य ग्रामीणों से सहज संवाद कर उन्हें विकास योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। ग्रामवासियों को भी चाहिए कि वे इस कार्य में सहभागिता निभायें। सोनी गांव को गोद लेने के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए गांव की प्रधान चंद्रमा पुंडीर ने कहा कि महाविद्यालय से हम ग्रामवासियों की यही अपेक्षा है कि हमारे बच्चों को बेहतरीन एवं रोजगारपरक शिक्षा मिले। 

यह ख़बर “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई़ द्वारा ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर शिविर”
भी पढ़े

महाविद्यालय के अभिभावक एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि महाविद्यालय गाँव के विकास में पूरा सहयोग करेगा। 80 परिवारों के इस गाँव मे जहां 600 से अधिक आबादी है वहां विकास की भी पर्याप्त संभावनाएं हैं। लेकिन जरूरत इस बात की है कि हमारी बातें सरकार के सम्मुख सही तरीके से पंहुच सकें। हमें उम्मीद है कि महाविद्यालय इस संबंध में हमारे गाँव के विकास में पूर्ण सहयोग देगा जिससे सिर्फ शिक्षा और स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि संस्कृति और परंपराओं का भी संरक्षण हो सकेगा। 

यह ख़बर “नरेंद्रनगर महाविद्यालय: ‘वाणिज्य में कैरियर अवसर व सम्भावना’ विषय पर कार्यशाला”
भी पढ़े

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 मनोज सुन्द्रियाल के अलावा सोनी गांव के प्रताप सिंह, कुंवर सिंह, चतर सिंह, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!