उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़

मेट सिटी में मैन्युफैक्टरिंग प्लांट लगाएगी जर्मन की ‘ब्यूमर इंडिया’

Please click to share News

खबर को सुनें

2 अरब रुपये का निवेश करेगी जर्मन कंपनी, 750 से अधिक को रोजगार मिलने की उम्मीद

गुरुग्राम, 27 जून 2024 । हरियाणा के झज्जर में बनी इंटीग्रेटिड ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी – मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (MET) में जर्मनी की कंपनी ‘ब्यूमर इंडिया’ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। मेट सिटी में 10 देशों की 570 से अधिक कंपनियां काम कर रही हैं। ब्यूमर इंडिया यहां आने वाली पहली जर्मन कंपनी है।

ब्यूमर ग्रुप मैटेरियल हैंडलिंग सॉल्यूशन का वैश्विक निर्माता है। उसकी योजना इस अत्याधुनिक नई सुविधा में 2 अरब रुपये से अधिक का निवेश करने की है। प्लांट चालू होने पर यहां 750 लोगों से अधिक को रोजगार मिलने की उम्मीद है। ब्यूमर के प्लांट से आसपास के छोटे व्यवसायों को भी लाभ मिलेगा। ब्यूमर ग्रुप और मेट सिटी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने शिलान्यास और शिलान्यास समारोह में भाग लिया। प्लांट को सितंबर 2025 तक चालू करने की योजना है।

मेट सिटी के सीईओ एस.वी. गोयल ने कहा, “हम मेट सिटी परिवार में ब्यूमर इंडिया का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। ब्यूमर का मेट सिटी में आना मील का पत्थर साबित होगा। ब्यूमर इंडिया मजबूत भारत-जर्मनी संबंधों का एक शानदार उदाहरण है। यह न केवल सर्वोत्तम-इन-क्लास बुनियादी ढाँचा प्रदान करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा, बल्कि मेट सिटी को सबसे बड़े एकीकृत स्मार्ट शहरों के तौर पर भी स्थापित करेगा।”

ब्यूमर ग्रुप के सीईओ रुडोल्फ हाउसलाडेन ने कहा, “यह विस्तार ब्यूमर ग्रुप के रणनीतिक फोकस और भारत में दीर्घकालिक सफलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई प्रोडक्शन साइट हमारे वैश्विक फुटप्रिंट के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

बताते चलें कि हरियाणा की मेट सिटी देश की सबसे बड़ी IGBC प्लेटिनम रेटेड इंटीग्रेटेड स्मार्ट सिटी में से एक है। रक्षा, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो कंपोनेंट, मेडिकल डिवाइस, FMCG, फुटवियर, प्लास्टिक, उपभोक्ता उत्पाद से जुड़ी अनेकों कंपनियां यहां काम कर रही हैं। हरियाणा का एकमात्र जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप (JIT) भी मेट सिटी में ही है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!