Ad Image

कैबिनेट मंत्री ने अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री ने अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11 जनवरी, 2023 । कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने तहसील कीर्तिंनगर के समीप रामलीला मैदान में आयोजित अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मा. मंत्री जी द्वारा नगर पंचायत कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल में 283.39 लाख की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण स्थल का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत कीर्तिनगर के लिए अटल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 40 लाख रूपये देने की घोषणा की गई। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।मंत्री ने शहीद मोलू भरदारी व शहीद नागेन्द्र सकलानी स्मारक में माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।तथा उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा निकली गयी। मार्चपास्ट को सलामी दी गई। तत्पश्चात मंत्री जी एवं अन्य गणमान्यों द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में राष्ट्रगान, स्कूली बच्चों द्वारा झाकियां, नगर पंचायत कीर्तिंनगर की 4 साल की उपलब्धि से संबंधित स्मारिका का विमोचन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस मौके पर जनपद प्रभारी मंत्री जी ने अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी एवं मोलू भरदारी की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह मेला निरन्तर सोपान की तरह आगे बढ़ता जा रहा है। इस मेले को 2011 में राजकीय मेला घोषित किया था। कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि को देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। इस मेले को अमर शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है, ताकि युवा पीढ़ी उनकी शहादत के बारे में जान सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की नींव रखी गई है। प्रधानमंत्री के इस अभियान के बाद पूरे देश भर में स्वच्छता के प्रति एक अलख लोगों में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र सिंह मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विवेकानन्द जयंती को युवा महोत्सव के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। विधायक देवप्रयाग की मांग नगर पंचायत कीर्तिनगर में राजस्व भूमि को नगर पंचायत के नाम करने के प्रकरण पर एसडीएम देवप्रयाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग एवं अध्यक्ष नगर पंचायत कीर्तिनगर द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
तत्पश्चात् मा. मंत्री जी द्वारा नगर पंचायत कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण स्थल का लोकार्पण किया गया। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत वार्ड दो कीर्तिनगर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण स्थल का लोकार्पण हुआ। इससे कीर्ति नगर की नगर वासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर एसडीएम/मेलाध्यक्ष देवप्रयाग सोनिया पंत, जनप्रतिनिधि नरेन्द्र भण्डारी, अशोक तिवारी, केदार बिष्ट, सोहन पंवार सहित अन्य गणमान्य, पूर्व सैनिक, स्कूली बच्चे एवं जनसमूह मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories