नव सृजित पुलिस चौकी चमियाला का सीओ सदर ने किया विधिवत उद्घाटन
टिहरी गढ़वाल27 जनवरी। उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश के क्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नव सृजित चौकी चमियाला थाना घनसाली का क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा किया विधिवत उद्घाटन किया गया।
थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल अंतर्गत चौकी चमियाला का लाटा में श्री सरोप सिंह के मकान में विधिवत पूजा पाठ करने के बाद क्षेत्राधिकारी सदर जनपद टिहरी गढवाल श्री S. P. बलूनी द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर भरत सिंह नेगी (अध्यक्ष गोनगढ़ विकास समिति), श्रीमती ममता पंवार ( अध्यक्ष नगर पंचायत चमियाला), श्री सूरत सिंह रावत (अध्यक्ष व्यापार मण्डल चमियाला), श्री प्यार सिंह विष्ट (अध्यक्ष टैक्सी यूनियन चमियाला), श्री चन्द्र सिंह पोखरियाल (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समिति चमियाला), श्री धनपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य बासर, श्री सरोप सिंह (मकान मालिक चौकी चमियाला), श्रीमती आरती देवी अध्यक्ष महिला मोर्चा चमियाला, प्रभारी तहसीलदार बालगंगा श्री लक्ष्मण सिंह नेगी व नगर पंचायत चमियाला के सभासदों व राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस में आये 38 गांव के ग्राम प्रधान व सदस्य NCC कैडेट्स राजकीय इंटर कॉलेज लाटा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
पुलिस चौकी चमियाला में सम्मिलित राजस्व ग्रामों का विवरण – ग्राम भटगांव,कोट,आर्स,भटगांव लग्गा आर्स, सीताकोट, सौंप, श्रीकोट गांव, नक्वाड, लौदस, चौढारा, डामकोट, गौना, बनोली, भीमलेत,धन्यूड, गोजचक्र,म्यौर, पौनाडा,धापड लग्गा पौनाडा,रगडी,अटकल चक, काडारस्यू,कफोलगांव,खीरवेल,जखेडगांव,घनसाणी, पदोखा,पौनी,स्यूरा,समोह,केमरिया सौड,तुगांणा,पेडा भनेल्डी, मयकोट,वाड अणुवा, सरकण्डा,सिलोली सेरा, सुनारगांव आदि।
यह भी पढ़ें—