ग्राम “पिपोलाखास” के मकानों में आई दरारों का स्थानीय प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल 18 जनवरी। विगत दिवस टिहरी स्थानीय प्रशासन की टीम तहसीलदार श्री गंगा प्रसाद पेटवाल के नेतृत्व में ग्राम पिपोला खास में पहुंचीं । टीम में नायब तहसीलदार श्री कमल सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक श्री भगवती प्रसाद ममगाई सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने घंटो तक घरों का मुआयना किया, ग्रामीणों ने तहसीलदार श्री पेटवाल को हर घर में आ रही दरारो को दिखाया और टिहरी बांध की झील से हो रहे भू धंसाव के कारण मकानों में आ रही दरारों को मुख्य कारण बताया।
ग्रामीणों का कहना है, कि जब से झील का जलस्तर बढ़ने घटने लगा तभी से ग्राम पिपोला खास में दरारें आ रही है, और यह दरारे दिन प्रतिदिन चौड़ी व गहरी होती जा रहीं है, कुछ परिवारो ने अपने मकान खाली कर अन्य जगह शिफ्ट कर दिया है।
यह ग्राम टिहरी बांध से आशिक रूप से प्रभावित है, और पूर्व में 26परिवार पूर्ण विस्थापित हो गए है, शेष190 परिवारो के विस्थापन का आंकलन संभवतय किया जा रहा होगा? किंतु ग्राम के मकानों की स्थिति ठीक नहीं है।
तहसीलदार श्री पेटवाल ने ग्रामीणों को आस्वस्थ किया कि वे अपनी रिपोर्ट शीघ्र जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करेगें ।
मौके पर शान्ति प्रसाद भट्ट, आशा राम, विनोद चमोली, कुशला नंद भट्ट, नित्तिया नंद, चंद्रमोहन भट्ट, दयाराम रतूड़ी, पुरषोत्तम चमोली, जगत सिंह कंडवाल, वचन सिंह कंडवाल, शेर सिंह नेगी, श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती असरफी देवी उपस्थिति रहे।