Ad Image

डीएम ने सोनी, भैंसर्क गांवों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने सोनी, भैंसर्क गांवों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 फरवरी, 2023। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा सोमवार को देर सांय मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत सोनी एवं भैसर्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में सिंचाई पाइप लाइन लगाने, इछुक काश्तकारों को पॉलीहाउस एवं इंटीग्रेटेड फार्मिंग का लाभ देने के निर्देश दिए गए। साथ ही पंचायतों में अन्य जो भी कार्य किये जाने हैं, उन्हें करने को कहा गया।  
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जी-20 सम्मेलन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान अपने उत्तराखंड की संस्कृति, रीति रिवाज, खानपान, पहनावा, लोक कला आदि को आगे लाने का एक अच्छा मौका है। सीडीओ को ड्रोन सर्वे करवाने को कहा। कहा कि जो भी कार्य किये जाने हैं, उनका 3डी डिजाइन एवं पीपीटी तैयार करवा लें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायती घर, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, गढ़वाली शैली में बने घर आदि सभी का मौका मुआवना कर आगंतुकों का स्वागत से लेकर सम्मेलन के खत्म होने तक की सभी व्यवस्थाओं को लेकर प्लान कर लें और काम शुरू कर दें। कहा की इस कार्य को प्राथमिकता पर लें, कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीपीआरओ एम.एम. खान, एडीपीआरओ राकेश, बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories