इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (देहरादून) के निदेशक श्री भरत ज्योति (आईएफएस) की उपस्थिति में कीर्ति नगर रेंज के चौरास कक्ष संख्या-1 में रात्रिकालीन वनाग्नि शमन हेतु प्रशिक्षण दिया गया
टिहरी गढ़वाल 16 फरवरी। केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा (देहरादून) द्वारा दिये जा रहे राष्टीय आपदा मोचक बल (15 बटालियन) को वनाग्नि रोकथाम एवं शमन रणनीतियां संबंधी द्विसाप्ताहिक प्रशिक्षण के क्रम में बुधवार 15 फरवरी को कीर्तिनगर रेंज के चौरास कक्ष संख्या-1 में रात्रिकालीन वनाग्नि शमन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (देहरादून) के निदेशक श्री भरत ज्योति (आई.एफ.एस.) की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
प्रशिक्षण में केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा (देहरादून) की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी जोशी (आई.एफ.एस.) एवं श्री अंकित गुप्ता (वैज्ञानिक-सी), श्री भरत सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी (सेवानिवृत्त), देवप्रयाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री किशोर नौटियाल, एवं कीर्ति नगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री बुद्धि प्रकाश व समस्त कर्मचारी गणों ने प्रतिभाग किया।
उक्त द्विसाप्ताहिक प्रशिक्षण के क्रम में पांच दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण नरेंद्र नगर वन प्रभाग के कीर्ति नगर रेंज के वनों में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (15 बटालियन) को वनाग्नि शमन के विवित रणनीतियों, पूर्व तैयारियों एवं वास्तविक अग्निशमन संबंधी कार्यों को करके दिखाया गया। तथा बटालियन के द्वारा भी स्वतंत्र रूप से वनाग्नि शमन कार्यों को किया गया।