देश-दुनियाविविध न्यूज़

2027 में देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हो सकती हैं जस्टिस बीवी नागरत्ना

Please click to share News

खबर को सुनें

2027 में देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हो सकती हैं जस्टिस बीवी नागरत्ना

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 9 जजों के नाम की सिफारिश सम्बंधी सूची जारी कर दी है। इसको लेकर मीडिया में खबरें चल रही थी जिस पर सीजेआई एनवी रमना ने इसे ‘अटकलबाजी’ करार देते हुए नाराजगी भी जताई थी।  

collegium

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई सूची.

जारी की गई इस सूची में तीन महिला जज हैं। जिनमें कर्नाटक हाई कोर्ट से जस्टिस बीवी नागरत्ना, तेलंगाना हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हिमा कोहली और गुजरात हाईकोर्ट से जस्टिस बेला त्रिवेदी शामिल हैं। 

सूत्रों की मानें तो इनमें से जस्टिस बीवी नागरत्ना आगे चलकर 2027 में देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हो सकती हैं। 

इन तीन जजों के अलावा, बाकी के छह जजों में कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओका, गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, केरल हाईकोर्ट से जस्टिस सीटी रवि कुमार, केरल हाईकोर्ट से एमएम सुंदरेश,वरिष्ठ वकील और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पीएस नरसिम्हा शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट में 34 जज हो सकते हैं। लेकिन कई के रिटायर होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ 24 जज सुनवाई के लिए मौजूद होंगे। कॉलेजियम की सिफारिशें मान लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 33 जज हो जाएगी।

कानूनी मामलों पर रिपोर्टिंग करने वाली समाचार वेबसाइट बार एंड बेंच के मुताबिक, कॉलेजियम ने 9 नामों की सिफारिश तो की है, लेकिन जजों ने मिनिट्स ऑफ मीटिंग पर दस्तखत नहीं किए हैं। मिनिट्स ऑफ मीटिंग का मतलब होता है, एक बैठक के दौरान हुई बातचीत और फैसलों का लिखित ब्योरा।

फिलहाल कॉलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठतम जजों में – जस्टिस यूयू ललित,जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एल नागेस्वरा राव शामिल हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!