Ad Image

एस डी आर एफ कोटी कॉलोनी ने दिया स्कूल में आपदा के प्रशिक्षण

एस डी आर एफ कोटी कॉलोनी ने दिया स्कूल में आपदा के प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 फरवरी। SDRF कोटि कालोनी द्वारा ” न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल” पैन्यूला टिहरी में उपस्थित छात्र- छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ को आपदा प्रबंधन , राहत बचाव के तरीके , प्राथमिक उपचार , सीपीआर, FBAO ,इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना, विक्टिम को लिफ्टिंग- मूविंग के तरीके , रेस्क्यू उपकरणों की उचित जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया तथा रिवर क्रासिंग (जीप लाइन) का डेमोंस्ट्रेशन कराया गया जिसमें स्कूल स्टाफ सहित छात्राओ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।

निरीक्षक कवींद्र सजवाण व प्रभारी डीप डाइविंग टीम द्वार छात्रों को दैनिक जीवन मे आने वाले प्राथमिक उपचार का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ द्वारा SDRF के जनजागरूकता कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया तथा समय -2 पर इस प्रकार के कार्यक्रमो को करने के लिए कहा गया ।

टीम में हेड कॉन्स्टेबल पंकज खरोला, राकेश रावत, अजय सिंह, अनिल नेगी, प्रदीप सिंह, कवेंद्र सिंह,रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories