Ad Image

अपने पूर्व विद्यालय में पहुंचे सहायक निदेशक का विद्यालय स्टाफ ने किया भव्य स्वागत

अपने पूर्व विद्यालय में पहुंचे सहायक निदेशक का विद्यालय स्टाफ ने किया भव्य स्वागत
Please click to share News

ऋषिकेश 14 फरवरी। सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल के अपने पूर्व विद्यालय राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल पहुंचने पर विद्यालय स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

कैप्टन अमित सेमवाल सभागार में हुए भव्य स्वागत समारोह में विद्यालय परिवार की तरफ से डॉक्टर चंडी प्रसाद के शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक बनने पर प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने फूल माला, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित होने के फलस्वरूप 15 वर्षों तक वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में इस विद्यालय में अपनी अविस्मरणीय सेवा के दौरान उत्कृष्ट परीक्षा फल एवं कार्यों की वजह से राज्य का” प्रथम गवर्नर अवार्ड” सहित अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करके डॉक्टर घिल्डियाल ने इस विद्यालय के गौरव को पूरे प्रदेश के पटल पर बढ़ाया है, जिसके लिए यह विद्यालय हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

प्रधानाचार्य ने अपेक्षा की कि जिस प्रकार विद्यालय में रहते हुए वर्तमान में सहायक निदेशक महोदय ने इस विद्यालय की गरिमा को ऊंचाई तक पहुंचाया आगे भी इस विद्यालय का निरंतर मार्गदर्शन करते रहेंगे। शिक्षकों की तरफ से विशेष अंग वस्त्र भेंट करते हुए हिंदी प्रवक्ता श्यामसुंदर रयाल ने कहा कि सुदूरवर्ती गांव में प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर मुकाम हासिल करके डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल इस पूरे विद्यालय परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे सभी शिक्षक और विद्यार्थी उनसे समय-समय पर एक अधिकारी के रूप में मार्गदर्शन एवं संरक्षण की अपेक्षा रखते हैं।

कार्यालय की तरफ से बोलते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि हमने इस विद्यालय में देखा है ,कि विनम्र एवं मृदुभाषी विराट व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल संस्कृत प्रवक्ता रहते हुए पूरे राज्य की संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का कुशलता पूर्वक संचालन करते रहे और शत प्रतिशत परीक्षा फल भी देते रहे और विद्यालय की तमाम समितियों का नेतृत्व भी करते रहे, इसलिए विद्यालय के छोटे कर्मचारियों से लेकर पूरे विद्यालय परिवार को उनके उच्च अधिकारी बनने पर गर्व महसूस हो रहा है।

विद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी इस दौरान डॉक्टर घिल्डियाल के साथ बिताए हुए पलों को भावुकता के साथ याद किया, इस अवसर पर विद्यालय से अनिवार्य स्थानांतरण के तहत पौड़ी गढ़वाल के दुर्गम विद्यालय में स्थानांतरित हुए शिक्षक रमाशंकर विश्वकर्मा एवं कार्यालय में प्रमोशन पाएं हुए लिपिक दिलबर सिंह नेगी एवं आदित्य प्रसाद उनियाल को भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर प्रवक्ता सूरज मणि, सी पी ल खेड़ा, अनूप रावत, वीरपाल सिंह रावत, सुशील सैनी, मोनिका रौतेला, सरोज लोचन, रश्मि साजवान, रचना लोहानी, हरेंद्र राणा, ललित जोशी, बद्री सती सहित सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories