रस्साकशी प्रतियोगिता आपस में प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक भी है: डॉ घिल्डियाल
श्रीनगर गढ़वाल 26 फरवरी। यद्यपि सभी प्रतियोगिताओं को खेलने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी सुधरता है ,परंतु रस्साकशी प्रतियोगिता इससे भी महत्वपूर्ण परस्पर प्रेम एवं भाईचारे को भी बढ़ाती है।
उपरोक्त विचार सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने व्यक्त किए वह आज हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज देवलगढ़ के प्रांगण में साहित्यिक एवं सामाजिक समिति द्वारा आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
डॉ घिल्डियाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं से ईर्ष्या की भावना खत्म होती है, और समाज में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, जिससे जाति, धर्म एवं वर्ग में विभक्त हुए समाज की एकता को बढ़ाने में मदद मिलती है।उन्होंने खिरसू विकास खंड में चल रहे तमाम विकास कार्यों के लिए एवं पूरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के कार्यों को ऐतिहासिक बताया।
सहायक निदेशक ने मुख्य अतिथि के रूप में रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को नकद पुरस्कारों के साथ-साथ जलेबी का भी वितरण किया।
इससे पूर्व सुबह उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की पत्नी डॉ दीपा रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर घिल्डियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल ने दोनों अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह, फूल मालाएं भेंट कर स्वागत किया इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर दोनों अतिथियों का क्षेत्रीय जनता ने ढोल दमाऊ के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी खिरसू अश्विन रावत, प्रधानाचार्य अमरमणि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता लखपत सिंह भंडारी, प्रमुख बिजनेसमैन विजय सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार शिवानी नेगी, सहायक निदेशक की धर्मपत्नी डॉक्टर आरती घिल्डियाल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीना गैरोला, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
उपनिदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल कल राजराजेश्वरी एवं गौरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सुमाढ़ी का निरीक्षण करते हुए देहरादून जाएंगे।