Ad Image

कृषि विज्ञान मेले में जनपद चमोली से 30 किसानों ने किया प्रतिभाग

कृषि विज्ञान मेले में जनपद चमोली से 30 किसानों ने किया प्रतिभाग
Please click to share News

चमोली 03 मार्च,2023। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा नई दिल्ली में 2 से 4 मार्च तक “श्री अन्न द्वारा पोषण, खाद्य एवं पर्यावरण सुरक्षा” की थीम पर आयोजित हो रहे कृषि विज्ञान मेले में जनपद चमोली से 30 किसानों को प्रतिभाग कराया गया है। मेले में किसानों को आधुनिक तकनीक सहित स्मार्ट खेती के बारे में जानकारी दी जा रही है।

मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि आतमा योजना के अन्तर्गत कृषि, उद्यान एवं पशुपालन से जुड़े जिले के 30 किसानों को मेले में भेजा गया है। इस साल कृषि मेले में प्रमुख तकनीकों की विषयगत प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं। वहीं शोध संस्थानों, स्टार्टअप व उद्यमियों के 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। श्री अन्न आधारित स्टॉल से विभिन्न प्रकार के श्री अन्न, उनकी खेती पद्धतियों, मूल्यवर्धन और पोषण संबंधी महत्व के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। इस बार मेले में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 के अंतर्गत मोटा अनाज आधारित मूल्य श्रृंखला विकास, स्मार्ट एवं संरक्षित खेती मॉडल, जलवायु एवं संपोषक कृषि, कृषि विपणन एवं निर्यात, किसानों के लिए नवाचार की संभावनाएं जैसी अन्य जानकारियां किसानों को दी जा रही है। जिसका पूरा लाभ जनपद के किसानों को मिलेगा। आत्मा डीपीडी सत्यवीर सेनी के नेतृत्व में किसानों को भेजा गया है। प्रतिभाग करने वाले कृषकों में पंकज कुमार, नयन कुंवर, विरेंद्र सिंह, ममता देवी, प्रदीप कुमार, विजय सिंह, कृष्णा देवी आदि शामिल है। 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories