Ad Image

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन मुद्दों पर लगी मुहर

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन मुद्दों पर लगी मुहर
Please click to share News

गैरसैंण/देहरादून 16 मार्च 2023। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। कैबिनेट ने फारेस्ट में पेड़ काटने पर जुर्माना दुगना किया गया अब जेल नहीं होगी।आबकारी नीति पर आज भी नहीं हुई चर्चा। न्याय विभाग की भी नहीं आई टिप्पणी। पर्यटन नीति 2023 प्रख्यापित। वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन।उत्तर प्रदेश निजी वन अधिनियम में सजा का प्राविधान हटाकर वित्तीय दण्ड बढ़ाए जाने का निर्णय। पर्यटन ऑपरेशनल गाइडलाइन नीति 2018 में संशोधन। पी. एम.जी.एस. वाई के 38 कनिष्ठ अभियंताओं को ग्राम्य विकास विभाग में लिया गया। कर्मचारी मृत सेवा आश्रित नियमावली में विधवा पुत्रवधु को भी जोड़ा गया है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories