छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिये एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 16 मार्च 2023। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत School Mentoring by Higher Educational Institute कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय आदर्श विद्यालय नयी टिहरी के सभागार में छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों के लिये एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नयी टिहरी के आमंत्रित अतिथि उपाचार्यो के बैच अलंकरण के साथ हुआ ।
कार्यशाला में गणित संकाय से उपाचार्य डा.सन्दीप बहुगुणा एवं भौतिक विज्ञान के उपाचार्य डा. गुरूपद सिंह गुसाई जी नेे छात्र छात्राओं को कहानी /उद्वरण के माध्यम से गणित एवं विज्ञान की बुनियादी समझ विकसित करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने छात्रों को कक्षा में सवाल पूछने ,वैज्ञानिक तरीके से सोचने तथा स्वप्रेरित होकर करके सीखने पर जोर दिया।
सतत शैक्षिक संवाद ,अधिगम मार्ग में आने वाली बाधा एवं उनका निराकरण तथा अनुसंधान के लिए सम्भावित सरल उपाय , विभागीय अकादमिक अनुसमर्थन की सम्भावना एवं भावी कार्य योजना हेतु आवश्यक सुझाव भी कार्यशाला में चर्चा के मुख्य विषय रहे ।
प्रतिभागी छात्र – छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी फीडबैक सत्र में किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक आनन्द एम. पैन्यूली, आई. डी. बहुगुणा, गौतम भट्ट श्रीमती प्रोमिला,बी. एड. प्रशिक्षु एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं मौजूद थे ।