विश्वविद्यालय की टीम ने महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) का किया निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2023। राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल का अस्थायी सम्बद्धता हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने निरीक्षण किया।
शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल ने राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल का छ: विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, संस्कृत विषयों में अस्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु निरीक्षण किया।
निरीक्षण मण्डल के सदस्यों ने कॉलेज में जरूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसमें पुस्तकालय, शिक्षण कक्ष, प्रयोगशाला, कार्यालय आदि सभी संसाधनों का स्थलीय एवं भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण पैनल में संयोजक के रूप में प्रोफेसर राजेश उभान प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर तथा सदस्यों के रूप में क्रमशः प्रोफेसर ए.के. सिंह प्राचार्य खाड़ी, प्रोफेसर इंद्रा जुगरान, डॉ.मुक्ता डंगवाल, डॉ. लीना पुंडीर, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ० रेखा,अधिशासी अभियंता प्रतिनिधि टी.आर.रतूड़ी शामिल थे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण समिति द्वारा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० राम भरोसे की तीन पुस्तकों “हिंदी की व्याकरणिक संरचना”, “लोक साहित्य का महत्व एवम् प्रासंगिकता” तथा “राजेंद्र बड़गूजर: सृजन सरोकार” का विमोचन भी किया गया ।
महाविद्यालय की अस्थाई संबद्धता समिति के संयोजक डॉ० राम भरोसे , , डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० मुकेश सेमवाल,डॉ0.विवेकानन्द भट्ट,डॉ. सुमिता पंवार , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीमती रचना राणा, अंकित कुमार, कु० अमिता, नरेन्द्र बिजल्वाण, नरेश, दीवान सिंह, मूर्ति लाल, राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे ।