आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिलाधिकारी ने यमुनोत्री भूस्खलन स्थल का किया निरीक्षण, राहत-बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी, 24 जून 2025 । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को आवश्यक संसाधनों के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की तथा हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और शीघ्र राहत उपलब्ध कराना है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए खतरे वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सुलभ और जिला पंचायत अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर कूड़ेदान रखने और कूड़ा निस्तारण प्लांट तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

इस दौरान एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता तनुज कंबोज, भूवैज्ञानिक एस.के. राय सहित एनडीआरएफ व एसडीआरएफ अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!