विविध न्यूज़

ऋषिकेश-देवप्रयाग हाइवे का 22-31 मार्च तक का रूट चार्ट

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार *19 मार्च 2020

नई टिहरी। जिलाधिकारी डॉ0 वी षणमुगम ने बताया कि ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच वाहनों की आवाजाही 22 मार्च से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेगी। इसके चलते वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। ऑल-वेदर परियोजना के अंतर्गत एनएच-58 पर निर्माण कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान छोटे वाहन देवप्रयाग-खाड़ी होते हुए ऋषिकेश जाएंगे, जबकि बड़े वाहन मलेथा- पीपलडाली- कोटी कालोनी-चंबा होते हुए ऋषिकेश जाएंगे।

जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने आलवेदर रोड परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। बता दें कि एनएच-58 हाईवे पर ऑल वेदर परियोजना के तहत कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी के पास पहाड़ी कटान के कारण यह निर्णय लिया गया है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!