उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 6अप्रैल 2023। नरेन्द्र नगर प्रखंड में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडल के द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव समारोह शिवपुरी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत तपोवन पूरण सिंह पुंडीर ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया ।

समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत तपोवन ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव समारोह साल भर की गतिविधियों को प्रस्तुत करता है, इससे बच्चों में शिक्षण के अलावा अन्य प्रतिभावों को विकसित करने का मौका मिलेगा।अतिथियों व अभिभावकों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन उनियाल, सहयोगी शिक्षक जितेन्द्र सिंह कंडारी, विपिन पठोई, श्रीमती माधुरी गौड़, सरोजिनी कैंतुरा, को पठन पाठन के साथ साथ अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में खूब तालियां बटोरी।

खंड शिक्षा अधिकारी ओ.पी वर्मा ने सम्बोधन में कहा कि सीमित संसाधनों के बाबजूद भी पठन पाठन की स्थिति प्रशंसनीय है , सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों को धारणा बदल कर अपने पाल्यों को प्रवेश दिलाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आलोक गौतम, जूनियर संगठन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, मंत्री भरत लाल बडोनी, कोषाध्यक्ष आचार्य संतोष व्यास, सी .आर.सी.समन्वयक राकेश तिवारी, जगदम्बा कंडारी, श्रीमती बंदना भंडारी, रीना उनियाल, उर्मिला भंडारी, शीशपाल सिंह ने विचार व्यक्त किए।

समापन पर अतिथियों के द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन उनियाल ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button