Ad Image

पुलिस ने डोडा पोस्त की फसल को किया नष्ट

पुलिस ने डोडा पोस्त की फसल को किया नष्ट
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 अप्रैल 2023। मुख्यमन्त्री द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में SSP महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध नशे की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे की तस्करी के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना छाम क्षेत्रांतर्गत काफी समय से अवैध डोडा पोस्ट की खेती की सूचना प्राप्त रही थी जिस पर पुलिस टीम व ANTF टीम द्वारा गहन जांच उपरांत ग्राम नाला,पट्टी नगुन में उपरोक्त आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छाम के नेतृत्व में पुलिस,ANTF, तहसीलदार कंडीसौर एवं आबकारी विभाग की सयुक्त टीम द्वारा मौके पर अफीम डोडा पोस्त की फसल के 23 खेतो को विधिनुसार नष्ट किया गया। तथा राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर करीब 36 संबंधित खेतो के खातेदार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना छाम पर मु0अ0सं0- 04/23 धारा- 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

कार्यवाही हेतु गठित टीम में श्रीमती अस्मिता ममगई, क्षेत्राधिकारी चंबा, किशन सिंह तहसीलदार कंडीसौर व लेखपाल श्री रविन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना छाम श्री प्रदीप पंत, दिनेश वल्लभ, शांति प्रसाद डिमरी, सुमित, अवनीश, अमृता, शिवाशीष रावत,ANTF रामपाल, परमेश, गंभीर, नीलम, आबकारी उप निरीक्षक श्री कृष्णचन्द्र पांगती मय हमराह शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories