महाविद्यालय में महिला उत्पीड़न जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 3 अप्रैल 2023। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में कार्य स्थल पर महिला उत्पीड़न निवारण समिति एवं आई.क्यू.ए.सी.के तत्वावधान में महिला उत्पीड़न जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति की संयोजक श्रीमती अर्चना धपवाल ने समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्य स्थल पर किसी भी तरह की समस्या होने पर समिति को जानकारी दें। महाविद्यालय द्वारा जो ई.मेल. बनाई गई है उस पर भी लिखित रूप में सूचना दे सकते हैं। महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करना समिति का मुख्य उद्देश्य है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक है। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के साथ ही अपने आसपास के वातावरण के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है। स्वयं की सुरक्षा सर्वोपरि है। छात्राएं महाविद्यालय की गतिविधियों को अपने अभिभावकों से भी साझा करें। अकेले यात्रा करते समय सजग रहें। अपने मोबाइल पर उत्तराखंड पुलिस का गौरा शक्ति एप डाउनलोड कर लें। अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
गोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं तथा समिति के सदस्य श्रीमती शीतल वालिया, डा.सृजना राणा, डा.रंजू उनियाल एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।