आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़
रामनगर–काशीपुर मार्ग का निरीक्षण, सड़क सुधार कार्य प्रारंभ

रामनगर/काशीपुर, नैनीताल । अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने शनिवार को रामनगर–काशीपुर मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग में जगह-जगह बने गड्ढों की गंभीर समस्या पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके से ही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड हल्द्वानी–रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता से वार्ता की और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा पेचवर्क और मार्ग सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर रहकर कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करें।



