धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

टिहरी गढ़वाल । धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के आधारभूत पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा दो पालियों में संपन्न की जा रही है, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं समय पर उपस्थित हुए।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रणीता नंद ने छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं और समय से उपस्थित होने सहित परीक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
परीक्षा प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में आयोजित की जा रही हैं, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और अनुशासित माहौल में संपन्न हो सके।
प्राचार्य प्रो. प्रणीता नंद द्वारा परीक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित पाई गईं। परीक्षा समिति की सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ. नताशा, तथा सदस्य डॉ. कमल बिष्ट, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ. मनोज फोंदनी, शिशुपाल सिंह रावत, रमेश पुंडीर और अनूप नेगी भी परीक्षा संचालन में मौजूद रहे।



