महाविद्यालय रिखनीखाल में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ
पौड़ी 16 मई 2023। भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखनीखाल पौड़ी गढ़वाल में सत्र 2023 के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती एवं प्राध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ लक्ष्मी जोशी एवं डॉ विपिन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एकल नृत्य सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, स्वरचित कविता तथा नाटक इत्यादि, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । सांस्कृतिक समारोह में आयोजित कार्यक्रमों में एकल गायन में प्रथम स्थान अजेंद्र नेगी वी .ए तृतीय वर्ष,तथा द्वितीय स्थान अनामिका बी.ए द्वितीय वर्ष, में प्राप्त किया युगल गायन में मोनिका तथा मनीषा बी.ए द्वितीय सेमेस्टर,प्रथम स्थान पर रहे । एकल नृत्य में कविता बी.ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान मनीषा के द्वारा प्राप्त किया गया, मनीषा बीए द्वितीय सेमेस्टर के द्वारा प्रथम स्थान व प्रियंका द्वितीय सेमेस्टर में द्वितीय स्थान तथा अनामिका रावत व श्वेता बी.ए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया।सामूहिक नृत्य में मोनिका मनीष एवं साक्षी बी.ए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान तथा अंजलि साक्षी तोशी श्वेता ने द्वितीय स्थान तथा सोनाली तोशी स्वेता साक्षी निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के समापन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत प्रदर्शन के लिए मोनिका रावत लिए द्वितीय सेमेस्टर को पुरस्कृत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोनिका रावत बीए द्वितीय सेमेस्टर को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ भारती, डॉ मनोज किशोर नौटियाल, मीरा रावत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ अनूप सिंह डॉक्टर विपिन पंवार डॉक्टर महेश चंद्र आर्य, डॉ प्रशांत, डॉ सुनील सिंह चौहान तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण,तथा छात्र-छात्रांए उपस्थित रहे।