जन कवि घनश्याम शैलानी के जन्मदिन 18 मई को विशेष कार्यक्रम का आयोजन

टिहरी, घनसाली 16 मई 2023। लोकेन्द्र जोशी। घनसाली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चरिगाड, पट्टी -केमर टिहरी गढ़वाल निवासी, उतराखंड और देश में ख्यातिलब्ध हुए जन कवि घनश्याम रतूड़ी शैलानी के जन्मदिन 18 मई 2023 को शाम 4 बजे विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन श्री कैरा राम सोसाइटी बेलेश्वर चमियाला टिहरी गढवाल में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली टिहरी गढ़वाल द्वारा किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि अपनी कालजयी रचनाओं को जनगीतों के माधयम से सर्वोदय, चिपको, भूदान मद्यनिषेद, एवं बलि प्रथा जैसे बड़े आंदोलनों के माध्यम से समाज में ब्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध जीवन भर संघर्ष करने वाले, महान जन कवि घनश्याम शैलानी को याद करने हेतु सभी प्रबुद्धजनो को आमंत्रित किया गया है।