नगर निगम पर यूकेडी का जोरदार प्रदर्शन, एसआईटी की मांग
देहरादून 29 मई 2023। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज देहरादून नगर निगम के कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया और चोरी हुई फाइलों का अभी तक खुलासा न होने को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपने की मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल ने आज नगर आयुक्त आईएएस मनोज गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें चोरी से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा इसकी जांच एसआईटी से कराए जाने की मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि पुलिस जांच छह माह से एक भी कदम नही बढी है इसलिए यह जांच एसआईटी को दी जानी चाहिए।
यूकेडी नेता कर्नल(रि.) सुनील कोटनाला ने कहा कि रिकार्ड उन क्षेत्रों के गायब हैं, जहां निगम की जमीनों पर बड़ेे-बड़े भवन, कॉम्पलेक्स खड़े हो गए हैं। इन क्षेत्रों में करोड़ों की बेनामी संपत्ति है।
उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि इन क्षेत्रों में निगम की कई ऐसी जमीनें हैं, जो विवादित है और प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि भूमाफिया की नगर निगम की जमीनों पर नजर है। इसमें निगम कर्मियों की मिलीभगत है।
यूकेडी के उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा निगम मे शामिल नये 40 वार्ड मे पूर्व मे ग्राम समाज समाज की सैकडों बीघा भूमि खुर्द बुद्ध कर दी गयी हैं।
यूकेडी महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि जमीनों को खुर्द-बुर्द करने, कब्जाने और बेचकर पैसे कमाने के चक्कर में इन रिकार्ड गायब किए गए हैं।
यूकेडी प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि देहरादून मे चुक्खूवाला, रेसकोर्स, प्रथम, द्वितीय, चद्रनगर नई बस्ती, त्यागी रोड, गोविंद नगर, इंद्रेश नगर,शिवाजी मार्ग,निशविला रोड,चौधरी बिहरी लाल मार्ग, नई बस्ती, सेवक आश्रम रोड, अरविंद मार्ग, डीएवी कॉलेज रोड,आदि क्षेत्रों मे कब्जे की फाइलें गायब हैं।
ये रहे शामिल
नगर निगम के प्रदर्शन मे केंद्रपाल तोपवाल, सुरेन्द्र सिंह चौहान, संजय डोभाल, विनोद कोठियाल रजनी मिश्रा, सुनील ध्यानी, बिजेंद्र रावत, सुशीला पटवाल, सरोज रावत राधा राणा , प्रतिमा नेगी, समीर मुंडेपी,राजेश्वरी रावत, आशीष नेगी,आशा रावत , पूनम ध्यानी, राजेन्द्र गुसाईं इसलाम, आफताब,मनो कुमार , निर्मल शाह, रवि भट्ट,रवींद्र ममगाई, संजय तितोरिया, गोविंद अधिकारी, बलवीर चौहान, गजेंद्र सिह भंडारी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।