उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

भाजपा नेताओं का चाल चरित्र और चेहरा हुआ बेनकाब-कांग्रेस

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 4 मई 2023। देश प्रदेश में भाजपा नेताओं का जनता के प्रति लगातार कुरूरतम व्यवहार से स्तर गिरता जा रहा है, यदि हाल की घटनाएं देखे जो सुर्खिया बनी हुई है उनमें:

1: भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह पर ओलंपिक मेडल विजेता देश की बेटियों ने यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए, पर इस सांसद के खिलाफ FIR तक दर्ज नहीं हुई, जब देश की ये बेटियां मा.सुप्रीम कोर्ट गई और जब मा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई तब जाकर इस सांसद के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज हुई, और एक प्राथमिकी तो पोक्सो एक्ट में दर्ज हुई है, लेकिन सुचिता का पाठ पढ़ाने वाले मोदी जी ने न तो अभी इनका इस्तीफा लिया और न ही इनकी गिरफ्तारी हुई है, जबकि पोक्सो एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी का प्राविधान है। भाजपा इस सांसद को उसी प्रकार बचा रही है, जिस प्रकार उन्होंने अपने यू पी के विधायक ,,, को बचाने का भरसक प्रयास किया था, किंतु कोर्ट के दख़ल के बाद उन्हें न केवल इस्तीफ़ा देना पड़ा था, बल्कि जेल भी जाना पड़ा था। इस केस में भी यही होगा भाजपा चाहे जितना जोर लगा दे न्याय अपना काम करेगा।


2: विगत दिवस उतराखंड के वित मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को आप सबने सरे आम एक पहाड़ी मूल के व्यक्ति को लात घुसो से पीटते हुए सोशल मीडिया में देखा होगा, मंत्री उनके गनर, और स्टाफ ने जिस प्रकार कानून हाथ में लेकर यह गैर कानूनी कार्य किया उससे भाजपा और उसके शीर्ष नेतृत्व के काम काज का अंदाज लगाया जा सकता है, कोई सरे आम पिटाई कर रहा है, कोई यौन शोषण के आरोपों में लिप्त है, तो कोई बैक डोर भर्ती घोटालों में लिप्त है, भाजपा अपने इस बाहुबली मारखुडिया मंत्री को तत्काल बर्खास्त करे, ताकी राह चलते लोग सुरक्षित रह सके, अब जनता को मंत्री से खतरा पैदा हो गया है, यह कभी भी आपा खो कर कोई संगीन वारदात कर सकते है, इसलिए व्यापक जनहित में इन्हे तत्काल हटाया जाए, यदि नही हटाया गया तो यह दर्ज मुकदमों को प्रभावित कर सकते है, स्वतंत्र गवाहो को डरा धमका सकते है।

3: टिहरी बांध की झील निर्माण से आंशिक डूब क्षेत्र के ग्रामो जो आज भी संकट में है, और इन ग्रामों के कई मकानों में भारी दरारे आ चुकी है, और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, विगत दो माह पूर्व सयुक्त विशेषज्ञ समिति (JEC) इन ग्रामों को स्थलीय निरीक्षण किया था, किंतु अभी तक अपनी रिपोर्ट नही सौंपी है, न ही इन ग्रामों के विस्थापन के लिए इनकी भुमि और परिस्पत्तियो का मूल्यांकन किया गया है और ना ही भुगतान दिया गया।

4: टिहरी बांध के ऊपर से चौबीसों घंटे आवागमन की लगातार मांग की जा रहीं है, किंतु सरकार के मंत्री, विधायक जूठ बोल कर जनता को गुमराह करते है, और कोई राहत नहीं दी गई।

5: नई टिहरी शहर की विभन्न कालोनियों जैसी 9सी, 9बी आदि में आवारा पशुओं के कारण गंदगी बनी रहती है, इन कालोनियों में पशु अवरोधक गेट बड़े पैमाने पर लगवाने और साफ सफाई के लिए बजटीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

6: विगत लगभग दो माह से दिल्ली के जंतर मंतर पर पूर्व सैनिक, युद्व विधवा, वीर नारी,दिव्यांग 5पूर्व सैनिक अपनी OROP (वन रैंक, वन पैंशन) विसंगतियों एव विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, किंतु केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है, हम इन सभी बहादुर पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का सम्मान करते हुऐ उनकी मांगों का पुरजोर समर्थन करते है।
प्रेस वार्ता को उतराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट एवम महामंत्री विजय गुंसोला ने संबोधित किया, प्रेस वार्ता का सफल आयोजन नवनियुक्त शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने किया, श्री कुलदीप पंवार ने कहा कि “शीघ्र ही शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी की कमेटी गठित कर ली जाएगी, और वार्ड वार वरिष्ट नेताओं के साथ बैठके की जायेंगी, और शहर में मज़बूत टीम गठित कर ली जाएगी”इस वार्ता में जिला पंचायत के मा. सदस्य एडवोकेट जय वीर सिंह रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आशा रावत, श्रीमती ममता उनियाल पीसीसी डेलीगेट मुशर्रफ अली, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, निवर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र नैडियाल , कुशी लाल, किशोर सिंह मंद्रवाल लखवीर चौहान, कपिल जोशी गब्बर सिंह नेगी, मुर्तजा बेग, नफीस खान संतोष आर्य, नवीन सेमवाल, दिनेश सिंह पंवार, कुंदन नौटियाल, अशद आलम, धनवीर सिंह कलूडा, वीरेंद्र दत्त, रोशन लाल नौटियाल।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!