आपदाविविध न्यूज़

दून में कोरोना पॉजिटिव 47, स्वस्थ हुए 28

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़।

देहरादून/नई टिहरी,19 मई 2020। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 149 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 76 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 47 हो गयी है। जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 18 व्यक्ति उपचाररत् हैं। 

आज चमन विहार कन्टेंमेंट जोन अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की एक टीम द्वारा 15 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। जनपद में  विकास खण्डवार 1988 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं द्वारा 37257 व्यक्तियों से, जिनमें उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों से आये 129 तथा अन्य राज्यों से आये कुल 377 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। चार राहत शिविरों में ठहरे हुए 87 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग की गयी। इसी प्रकार जैन धर्मशाला में देहरादून में 73 व्यक्तियों की रिवाईस्ड कांसिलिंग की गयी। आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 374 एन-95 मास्क, 6260 ट्रिपल लेयर मास्क, 80 पीपीई किट, 400 वीटीएम वायल,1197 सर्जिकल गलब्स,12000 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 439 सेनिटाइजर वितरित किये गये।

विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कुल 116व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 27, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 19, रायवाला चैकपोस्ट पर 26 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 44 सैम्पल शामिल हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!