नशा है अभिशाप
नशा है अभिशाप समझ लो, नशा है अभिशाप।
कर देगा बर्बाद तुम्हें यह कर देगा बर्बाद।।
अगर नहीं संभले अभी तो हो जाओगे कंगाल।
तन रहेगा न मन रहेगा न कोई रोजगार।।
नशा है अभिशाप समझ लो नशा है अभिशाप। कर देगा बर्बाद , तुम्हें यह कर देगा बर्बाद।।
मां बाप बच्चों की खातिर ,छोड़ दो इसको यार।
शिक्षा दीक्षा नहीं मिली,तो बच्चे हो जाएंगे लाचार।।
नशा है अभिशाप समझ लो,नशा है अभिशाप।
कर देगा बर्बाद तुम्हें यह,कर देगा बर्बाद।।
बेटी पालनी है तुम्हें और,बेटे को देना है रोजगार।
कैसे होगा यह सब ,जब हो जाओगे बीमार।।
नशा है अभिशाप समझ लो, नशा है अभिशाप। कर देगा बर्बाद तुम्हें,यह कर देगा बर्बाद।।
नाते रिश्ते छूट जाएंगे, कौन सुनेगा दरखास्त।
अपने आप से चिढ़ने लगोगे,जब होगा यह अहसास।।
नशा है अभिशाप समझ लो, नशा है अभिशाप।
कर देगा बर्बाद तुम्हें यह कर देगा बर्बाद।।
-डा.शशि बाला वर्मा