Ad Image

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता डीएम ने सुनी जन समस्याएं

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता डीएम ने सुनी जन समस्याएं
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 जून, 2023। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 25 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता ग्राम थान के चतर सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि उनकी भूमि बहुत पहले लोनिवि को लीज पर दे रखी थी तथा अब किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करने तथा उप जिलाधिकारी टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वार्ड नम्बर-7 चम्बा निवासी शक्ति प्रसाद द्वारा चम्बा चौराहे से तल्ला चम्बा रोड़ की खराब स्थिति की शिकायत पर लोनिवि चम्बा को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम लोगबागी डांडा जाखणीधार निवास संजय कुमार द्वारा सोनधार-लोधबागी मोटर मार्ग निर्माण में हो रही देरी पर आमजन को हो रही कठनाइयों के सम्बन्ध में शिकयत पर जिलाधिकारी द्वारा लोनिवि व एसडीएम को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम रणाकोट तहसील गजा के बिलावर सिंह रावत द्वारा रणाकोट बाजार में टार्निंग प्वाइंट 1286 से लेकर कुआ खोली तक सड़क बनाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम नरेन्द्रनगर व लोनिवि को कार्यवाही करने निर्देश दिये। ग्राम पिपोला के चन्द्रमोहन द्वारा पुनर्वास निति के तहत आवासीय प्लॉट का आंवटन कर कब्जा दिलाये जाने की मांग, रश्मि देवी द्वारा राश्न कार्ड बनाने जाने की मांग भी जनता मिलन कार्यक्रम में की गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक उद्योग महेश प्रकाश, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories