नागरिक मंच की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
टिहरी गढ़वाल 25 जून 2023। नागरिक मंच की मासिक बैठक में विभिन्न लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में मंच सदस्यों की ओर से कई प्रस्ताव पास किये गये। जिसमें बौराड़ी के 41 विस्थापित परिवारों को भवन निर्माण सहायता शासन द्वारा स्वीकृति पश्चात भी भुगतान नही किये जाने को लेकर विधायक से मुलाकात के बाद आगे का निर्णय लेना शामिल है।
बौराड़ी स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में रविवार को नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नई टिहरी नगर की समस्याओं पर चर्चा की गई। मंच से जुड़े सभी लोगों ने शासन-प्रशासन से नगर की समस्याओं को हल करने की मांग की।
नागरिक मंच के पत्र सं0 43/ ना० मं.1 2023-211130076-2023 मुख्य सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया गया के परिपेक्ष में प्राप्त प्रति उत्तर प्राप्त होने तथा विधायक जी से भेंट पश्चात क्रमबद्ध कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। निर्णय लिया गया कि मंच की आगामी बैठक दि. 02-07-2023 को होगी जिसमें आगे की कार्यवाही पर विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन चण्डी प्रसाद डबराल तथा जगजीत सिंह नेगी-मंत्री ने किया। श्रीपाल चौहान, पृथ्वी सिंह, विजेन्द्र सिंह तोपवाल, श्रीमती भगवानी देई तोपवाल, भगतसिंह चौहान, कमल सिंह महर, उम्मेद सिंह रावत एडवोकेट, त्रिलोक चन्द रमोला ,श्री पुरुषोत्तम चौहान, वी. पी. बधानी, करम सिंह तोपवाल, भूपेन्द्र , भरत सिंह रावत, जसपाल सिंह, बबीता, नीलम, सीता, आशा, रजनी, लक्ष्मी, सुबधादेवी आदि मौजूद रहे।