Ad Image

डीम सोनिका के निर्देशन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पांच जोन बनाए गए

डीम सोनिका के निर्देशन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पांच जोन बनाए गए
Please click to share News

देहरादून 22 जून 2023। जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 05 जोन बनाए गए हैं। जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को दर्शनीगेट से करनपुर वाया सर्वे चौक, रिस्पना से आईएसबीटी आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। टीमों द्वारा अपने-अपने जोन में 16 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई।

प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 22 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 34000 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 26 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 13000, आरटीओ द्वारा 31 चालान करते हुए धनराशि रुपए 31500 अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories