उत्तराखंडदेश-दुनियाविविध न्यूज़

रोमांच और साहस का संगम बनी टिहरी झील, चार दिवसीय एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का आगाज

Please click to share News

खबर को सुनें

25 फीट ऊंचाई से गिरा पायलट, हेली एम्बुलेंस से पहुंचा एम्स: हालत स्थिर

विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

देश भर के विभिन्न राज्यों के 75 प्रतिभागी तथा विभिन्न देशों के 25 पायलेट करेंगे प्रतिभाग

टिहरी गढ़वाल 19 दिसम्बर। नई टिहरी की सुरम्य वादियों में रोमांच और साहस का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कोटी कॉलोनी में चार दिवसीय एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। देश-विदेश के पायलट अपनी हैरतअंगेज उड़ानों और स्किल्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। हालांकि, रोमांच के बीच पहले ही दिन एक हादसे ने सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया।

विधायक किशोर उपाध्याय

कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में गुरुवार को एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय तथा टीएचडीसीआईएल के अधिशाषी निदेशक एल पी जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधाायक किशोर उपाध्याय ने टेक ऑफ प्वांइट कुठ्ठा से हिमांचल के पैराग्लाइडर पवन ठाकुर के साथ पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाया।

मुख्य अतिथि टिहरी विधायक ने दी शुभकामनाएं:

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने केन्द्र/राज्य सरकार एवं आयोजकों को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के लिए नये-नये अवसर सृजित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोटी कॉलोनी में टिहरी बांध में जल क्रीड़ाओं के साथ ही हवाई साहसिक खेलों के लिए वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध होगा। इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में रोजगार एवं पर्यटन की सम्भावनाएं बढ़ेगी।

25 फीट ऊंचाई से गिरा पायलट, हेली एम्बुलेंस से पहुंचा एम्स: हालत स्थिर
दोपहर करीब 2 बजे, 42 वर्षीय पायलट हार्दिक, निवासी करनाल (हरियाणा), प्रतापनगर की पहाड़ियों से टेक ऑफ के दौरान असंतुलित होकर 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। गिरावट के कारण उनकी कमर में चोट आई। घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और हेली एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया गया, जहां पायलट की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पहले दिन हुई केवल फ्लाइंग, 60 पर्यटकों ने किया रोमांचक अनुभव: कर्नल अश्विनी पुंडीर
चैंपियनशिप के पहले दिन प्रतियोगिता की शुरुआत नहीं हुई, लेकिन पर्यटकों के लिए रोमांच का अवसर जरूर रहा। अपर मुख्य कार्याधिकारी (साहसिक विंग) पर्यटन अश्विनी पुण्डीर के अनुसार, आज लगभग 60 पर्यटकों ने फ्री टेंडेम फ्लाइंग का आनंद लिया। यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने अनुभवी पायलटों के साथ झील के ऊपर से उड़ान भरते हुए प्रकृति के नजारों का लुत्फ उठाया।

पैराग्लाइडिंग से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
पर्यटन अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि इस आयोजन से उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। झील किनारे कोटी कॉलोनी से लेकर प्रतापनगर की पहाड़ियों और कुट्ठा गांव से उड़ान भरने वाले पायलटों ने इस स्थल को रोमांच का केंद्र बना दिया है। साथ ही, नेशनल एसआईवी प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य के युवाओं को पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है।

झील के ऊपर साहस और कौशल का प्रदर्शन
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों यथा हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ इस्ट, महाराष्ट्र एवं उत्तराखण्ड के 75 प्रतिभागी तथा विभिन्न देशों यथा टर्की, फांस, ईरान, रसिया, स्पेन, स्वीटजरलैंड आदि देशों के 25 पायलेट प्रतिभागिता कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि टिहरी को एरो स्पोटर्स का हब बनाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के युवाओं को विगत वर्ष से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान तक 210 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। स्थानीय युवाओं द्वारा भी इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त सफल प्रशिक्षणार्थी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहें हैं। आयोजन के दौरान स्थानीय पायलटों के टेंडेम राइड्स भी दर्शकों और पर्यटकों को रोमांच का अनुभव करा रहे हैं।

स्थानीय युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
चैंपियनशिप के जरिए राज्य के युवाओं को पैराग्लाइडिंग में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षु पायलट अनुभवी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखार रहे हैं।

आकर्षण का केंद्र बन रही है टिहरी झील
चार दिवसीय इस चैंपियनशिप का हर पल रोमांच से भरपूर है। टिहरी झील, जहां प्रकृति की अद्भुत सुंदरता और पायलटों का साहस एक साथ दिखता है, यह आयोजन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि टिहरी को रोमांचक खेलों का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, अपर मुख्य कार्याधिकारी (साहसिक विंग) पर्यटन अश्विनी पुण्डीर, साहसिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, खेल प्रेमी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!