Ad Image

गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीकरण का लिया संकल्प

गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीकरण  का लिया संकल्प
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 जून 2023। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में नगर पालिका टिहरी ने आज स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत स्वच्छता की Cleanliness Drive के माध्यम से गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथवकीरण का संकल्प लिया गया।

पालिकाध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभासदगणों, ब्राण्ड एम्बेसडर, महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्यों व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों पालिका कार्यालय सफाई कर्मचारियों एवं मेसर्स जीरोवेस्ट इनकारपोरेशन के कर्मचारियों को पालिका प्रेक्षागृह में सर्वप्रथम स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अधिशासी अधिकारी एम०एल०शाह द्वारा किया गया । जिसमें लोगों को गीले एवं सूखे कूड़े के लिए सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन किये जाने हेतु जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पालिका के स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर श्री गम्भीरसिंह चौहान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य द्वारा सुझाव दिया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य शत-प्रतिशत सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन किया जाना है जिसके लिए पालिका द्वारा गीले कूड़े को प्रतिदिन एकत्रितीकरण किया जाय तथा सूखे कूड़े के लिए सप्ताह में 2-दिन निर्धारित करते हुए एकीकरण कार्य किया जाय ताकि कूड़े का सोर्स पर ही शत-प्रतिशत सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन हो सके और स्थानीय लोग भी अपनी जिम्मेदार समझे जो लोगों इसका उल्लघन करते है उनका चालान एवं अर्थदण्ड की कार्यवाही भी प्रारम्भ की जाय। कार्यक्रम में पालिका के सभासद सभासद श्रीमती उर्मिला राणा, श्रीमती अनिता थपलियाल, श्री सतीश चमोली एवं श्री प्रदीप रावत, सिटी मिशन मैनेजर श्री अरविन्द जोशी, सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी, श्री आशीष तोपवाल, शिवसिंह सजवाण, श्रीमती नीलम उनियाल, अनिता नेगी, महिला स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती लीला मखलोगा, श्रीमती शीला पवार, श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती असूरफी सेमवाल, श्रीमती अंजू भट्ट, सफाई प्रभारी श्री राजेश सोनी, सुधीर, सोनू अनिल एवं गैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी श्री विशाल एवं उनकी समस्त टीम उपस्थित रही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories