भंडारे के साथ श्रीमदभगवद कथा संपन्न

पौड़ी 10 जून 2023। श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र विकास समिति व डांडा नागराजा गौशाला सेवा समिति, बैजन गांव द्वारा डांडा नागराजा मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन समारोह विशाल भंडारा के साथ संपन्न हुआ।
कथा प्रवचन नर्सिंग पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज जी द्वारा अपनी अमृतवाणी से किया गया। समिति अध्यक्ष भगत जी सुभाष शर्मा देशवाल द्वारा बताया गया कि वह कथा जनकल्याण एवं शांति के लिए की गई और इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे।