Ad Image

विधायक के आश्वासन के बाद नागरिक मंच ने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम 14 अगस्त तक के लिए किया स्थगित

विधायक के आश्वासन के बाद नागरिक मंच ने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम 14 अगस्त तक के लिए किया स्थगित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 2 जुलाई2023। नागरिक मंच की बैठक अध्यक्ष सुन्दरलाल उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में 41 विस्थापित परिवारों के भवन निर्माण सहायता के लिए विधायक किशोर उपाध्याय विधायक द्वारा शासन से वार्ता करने के आश्वासन के पश्चात मंच ने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम 14 अगस्त तक के लिए स्थगित किया है तथा विधायक जी का आभार व्यक्त किया। 

बैठक में नई टिहरी शहर में जल संस्थान द्वारा अत्यंत दूषित पेयजल आपूर्ति किये जाने का विरोध किया गया तथा रीह घुत्तु ग्रेविटी पेयजल योजना पर शीघ्र कार्यवाही की जाये जिसके लिए मुख्यमंत्री जी ने DPR तैयार करने को जल संस्थान को लिखा था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पर खेद व्यक्त किया गया।

जिला मुख्यालय नई टिहरी को यातायात से जोड़ने हेतु प्रमुख शहरो एवं दिल्ली, चंडीगढ़ तथा नैनीताल हेतु रोडवेज तथा संयुक्त रोटेशन की बसों का संचालन किया जाने हेतु शासन से मांग की गयी है।

वहीं नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स को लगाये जाने का पुरजोर विरोध किया गया है तथा शहर की आंतरिक सड़कों की मरम्मत तथा नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने , नई टिहरी छमुण्ड चम्बा मोटर मार्ग का यथाशीघ्र निर्माण किया जाए। जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके।

साथ ही शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु नगर पालिका के सभी सभासदो को 16 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे मिलन केन्द्र बौराडी में बैठक में सादर आमंत्रित किया गया है।

बैठक का संचालन जगजीत सिंह नेगी मंत्री तथा संरक्षक चण्डी प्रसाद डबराल द्वारा किया गया तथा कमल सिंह महर चतर सिंह चौहान राजेन्द्र असवाल त्रिलोक चन्द रमोला टीकम सिंह चौहान अध्यक्ष टैक्सी यूनियन पृथ्वी सिंह चौहान आदि ने अपने अमूल्य विचार रखें। इस अवसर पर किशोरी लाल, हरिप्रसाद, बच्चन सिंह, उदय रावत, दीवान सिंह नेगी, भरत सिंह, सुबदा चौहान, लक्ष्मी तोपवाल, रजनी चौहान, शैला तोपवाल, भगवान देई तोपवाल, दिनेश रावत, विजेन्द्र तोपवाल, आशा तोपवाल, धर्मपाल आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories