उत्तराखंडविविध न्यूज़

अ.भा.राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई नरेंद्रनगर ने गुरु-वंदन कार्यक्रम किया आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 9 जुलाई 2023। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई नरेंद्रनगर के द्वारा गुरु- वंदन कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष श्री भरत लाल बडोनी की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री आचार्य संतोष व्यास के सफल संचालन में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.बी.पी.एस. रावत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज ऋषिकेश एवं विशिष्ट अतिथियों आशाराम व्यास अध्यक्ष गढ़भूमि लोकसंस्कृति संरक्षण समिति एवं जबर सिंह पंवार प्रदेश प्रवक्ता सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रथम गुरु पूज्य वेद व्यास जी का माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर आचार्य सन्तोष व्यास द्वारा समस्त अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिलाध्यक्षश्रीमती मीनाक्षी उनियाल,ब्लॉक मंत्री श्रीमती बिशम्बरीभट्ट, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भास्करानंद पैन्यूली, सम्मानितशिक्षकउत्तमसिंहभंडारी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झिल्डियाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन में डी.बी.पी.एस.रावत ने कहा कि गुरु अज्ञान केअन्धेरे को दूर कर हमारे जीवन में ज्ञान का दीपक जलाते हैं। सेवा निवृत्त शिक्षक जबर सिंह पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन शिक्षकों ने हममें शिक्षा की अलौकिक लौ जलायी है उन गुरुओं के चरणों में हम अपना शीश झुका कर गुरु वन्दना कर उनका आभार जताते हैं।गुरु महिमा पर विचार व्यक्त करते हुए आशा राम व्यास ने कहा कि गुरु उस मोमबत्ती के समान होते हैं जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं।कार्य क्रम के अन्त मे छात्र -छात्राओं को मिष्ठान्न वितरण किया गया एवं समस्त व्यवस्था के लिए श्रीमती झिल्डियाल को विशेष धन्यवाद के साथ ही अध्यक्ष भरत लाल बडोनी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!