रोजगारपरक एवं कौशल विकास कार्यक्रम को लेकर चतुर्थ दिवस की कार्यशाला संपन्न
पौड़ी गढ़वाल 13 जुलाई 2023। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल पौडी गढ़वाल में नांदी महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में आयोजित रोजगारपरक एवं कौशल विकास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र में ‘प्रोफेशनल इथिक्स’ से छात्राओं को परिचित करवाया गया | कार्यक्षेत्र में इसके क्या सकारात्मक प्रभाव होते हैं, डेमो के माध्यम से यह प्रदर्शित किया गया | कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ. अंजली सेमवाल ने ‘क्रिटिकल थिंकिंग’ विषय के अंतर्गत निर्णय लेने के विभिन्न पक्षों पर बात की | कार्यशाला के तीसरे सत्र में ‘प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन’ के अन्तर्गत छात्राओं को बेहतर प्रस्तुतिकरण की तकनीकियों के बारे में बताया गया | कार्यशाला में अंकिता, सलोनी, प्रिया संजना आदि छात्राएं उपस्थित रहीं |